Skip to main content

Felling for mother





मेरी सांसों सांसों में तेरा ही नाम ऐसा है|
आंखों में नहीं दिखता यह पैगाम ऐसा है||
सारी उम्र समझता रहा, ममता ये  आंचल का|
तू सागर है, ममता कि मेरा ही नाम मोती है ||



काबिल मै था  नही तूने  बनाया  था  मुझे  ऊँगली पकड़  कर  चलना  सिखाया  था  तूने 


चला दिया उस जहा  पर  मुझको जहा की इबादत  भी  कौसो  दूर  थी  मुझसे 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

इंतजार

तूती बेतहाशा इस तरह  मैंथा बेतहाश इस तरह  जैसे  मई का महीना और पानी की बूंद हम मिले थे  आयनों की तरह  खुद से टकरा  के यूं ही टूट गए के  ना कभी  नजरें मिलाना मुझसे  ना कभी  नजरें मिलाना मुझसे  आज भी छलक जाता हूं  आधे गजरे की तरह कुर्बानी तो दे दी मैंने अपनी  कुर्बानी तो दे दी मैंने  अपनी इश्क की  पर उस याद को ना दे पाया .  लम्हा लम्हा  और प्यार प्यार  लम्हा लम्हा  और प्यार प्यार  समय समय की बात है  खुशी खुशी और  आशु आशु  सूरत थी मेरी  चेहरा तेरा आईना  सूरत ही मेरी चेहरा तेरा  आईना सच्चाई देख बैठा

Bachpana

ए जिंदगी तू एक चमत्कार करा दे   मेरा खोया हुआ बचपन मुझको वापस लौटा दे मैं बेफिक्र रहूं पुनः उसी तरह से ऐ जिंदगी मुझको मेरा बचपन लौटा दे