Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राम

Hindu ki eid

ए खुदा मुझे बस इस ईद इतनी भी दिला दे मैं रहूं कहीं भी जीवन में बस राम बसा दें मन्नत करता हूं मैं रोज पर हाथ फैलाने की आदत नहीं  सटे हुए हाथों का ऐतबार करके मुझे मेरा राम दिला दे ए खुदा मुझे मेरी ईदी दिला दे रोजा रखु  ना रखु  मन में विश्वास रखता हूं तू ही मेरा राम और खुदा है यह मैं आस रखता हूं राम नाम मैं जगता हूं फिर भी तुझ पर मरता हूं वेद गीता पढ़कर भी मैं तुझ पर यकीन करता हूं ए खुदा मुझे बस मेरी ईदी दिला दे मैं रहूं कहीं भी जीवन में मेरे राम बसा  दे ऐ खुदा मुझे मेरी ईदी दिला दे