Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mumma

Felling for mother

मेरी सांसों सांसों में तेरा ही नाम ऐसा है| आंखों में नहीं दिखता यह पैगाम ऐसा है|| सारी उम्र समझता रहा, ममता ये  आंचल का| तू सागर है, ममता कि मेरा ही नाम मोती है || काबिल मै था  नही तूने  बनाया  था  मुझे  ऊँगली पकड़  कर  चलना  सिखाया  था  तूने  चला दिया उस जहा  पर  मुझको जहा की इबादत  भी  कौसो  दूर  थी  मुझसे